सीकर/फतेहपुर : राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके के गारिण्डा में गांव में बीती शाम एक मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका भगवानी देवी व बेटी सीता थी, जो बेटे व बहू के बाहर जाने पर घर पर अकेली थी। अंधेरा होने पर भी घर की लाइट नहीं जली तो पड़ौसी जेठ के संभालने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर सुबह उनका पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच की जा रही है।
बाहर थे तीन बेटे व बहू, पीछे से की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार मृतका भगवानी देवी के पति रणजीत सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। तीन बेटों में बड़ा बेटा बजरंग लाल पत्नी के साथ बाजार गया हुआ था। एक बेटा रामनिवास किसी परिचित की मौत पर बैठक में गया हुआ था। जबकि अन्य बेटा राजेन्द्र भी घर से बाहर था। ऐसे में घर पर भगवती देवी व उसकी 27 वर्षीय बेटी सीता ही घर पर थी। जिन्होंने अकेले में मौका पाकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
मां- बेटी की आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार परिवार पूरी तरह से संपन्न था। घर में किसी तरह की कोई कलह भी नहीं थी। घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ऐसे में आत्महत्या का कारण अब तक साफ नहीं हुआ है। मामले में बेटे ने पुलिस को दी रिपोर्ट में भी किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है।
दोनों मां- बेटी के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह हुआ। जिसके बाद परिजनों को सौंपने पर उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।