झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल की परिसर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी। अस्पताल परिसर में आग से हड़कंप मच गया। अस्पताल के बाहर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग का बुझाया।
देर रात एक कार बीडीके अस्पताल की परिसर में खड़ी थी। कार में के बोनट में से धुआं निकलने लगा। धीरे धीरे आग लग गई। आग की लपटें बाहर आने लगी। धीरे पूरी कार में आग फैलने लगी। अस्पताल में मौजूद गार्डों ने तुरंत ही पुलिस और दमकल को सूचना दी। दमकल की गाड़ी पहुंची, दमकल ने 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।
बताया गया है कि कार को लेकर कुछ लोग मरीज से मिलने के आए हुए थे। सभी लोग अस्पताल के अन्दर थे। इस दौरान आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग से काफी नुकसान हुआ है। कार का आगे का हिस्सा जल गया।