खेतड़ी : दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन:कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए योगा केंद्र का किया शुभारंभ

खेतड़ी : केसीसी के कॉपर क्लब में शनिवार को केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वावधान मे दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्रीकुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद, संजयसिंह, एसके पुरोहित थे, जबकि अध्यक्षता महिला समाज अध्यक्ष सोमा नायर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि सामाजिक परंपरा के अनुसार त्योहारों का आयोजन होने से प्रति व्यक्ति का एक दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण भावना को बढ़ावा मिलता है। देश में अलग-अलग धर्मों में अपनी-अपनी संस्कृति के अनुसार त्योहार मनाए जाते हैं। यह हमारे देश की एक महान परंपरा है, जिसका बेहतर तरीके से निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूक होकर उसकी प्रक्रिया का निर्वहन करना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को अच्छे संस्कार मिल सके।

इस दौरान जयपुर के मुकेश पारीक व नेहा एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक पुराने गानों की प्रस्तुती देकर वाह-वाही लुटी। समारोह के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान क्वीज प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने व बेहतर स्वास्थ्य बनाने के लिए योगा केंद्र का शुभारंभ भी किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सुमन कुमार, भुपेश बंबोरिया, अभिषेक पारीक, केआर बैरवा, वीके इंद्रा, राजेश डांढेल, मुन्नालाल जैदिया, दिनेश ग्रोवर, के सीमाचलम, संजू सीसैम, मयुख चटर्जी, एमएस नागर, सवाईसिंह सिराधना, भुषण राजा, गौरव मितल, दीपक कुमार, डा. दीपिका खुराना, गुणवंती सीमाचलम, प्रियंका पारीक, सरीता बॉयल, संजू डांढेल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget