खेतड़ी : खेतड़ी के पन्ना शाह तालाब पर शनिवार को छात्र संगठन एसएफआई की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए 5 नवंबर को तहसील स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। विष्णु कुमार नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में तहसील सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सम्मेलन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
विष्णु कुमार नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के हितों को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है, जिसके चलते छात्रों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेजों में छात्रों के सामने अनेक प्रकार की समस्याओं होने पर बार-बार प्रशासनिक व उच्च अधिकारियों को पत्र देकर उन्हें अवगत करवाया जाता है, लेकिन छात्रों की समस्याओं का स्थायी रूप से समाधान नहीं किया जाता है। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में खेल मैदान सुव्यवस्थित तरीके से नहीं होने के कारण क्षेत्र के खेल प्रतिभा ही निखर कर सामने नहीं आ रही हैं। जिसके चलते खेतड़ी क्षेत्र खेलों में पिछड़ रहा है। कॉलेज के खेल मैदान में साफ-सफाई व ट्रैक बनवाने को लेकर पूर्व में भी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था, लेकिन इस संबंध में अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।
जिसके चलते छात्रों को काफी समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि एसएफआई छात्र संगठन हमेशा छात्र हितों को लेकर तत्पर रहा है तथा उनके मुद्दों को लेकर राज्य सरकार तक आवाज उठाई जाती है। इस दौरान उन्होंने पांच नवंबर को खेतड़ी में तहसील स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें राज्य सरकार की नीतियों के कारण युवाओं के सामने आ रही समस्याओं को लेकर मांग उठाई जाएगी। वही संगठन के विस्तार को लेकर युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन सैनी, संजय कुमार सैनी, विक्रम कुमार सैनी, करण सैनी, सचिन सांभरिया, विक्की शर्मा, जितेंद्र कुमावत, रवि नायक, लोकेश, हरीश, अनिल जांगिड़, मोहित सैनी, दिनेश बबेरवाल, राहुल सैनी, मनमोहन यादव, सुशील मरोड़िया सहित अनेक युवा मौजूद थे।