जयपुर : सीएम गहलोत ने अब गुजरात सरकार को बताया निकम्मा- नकारा, कहा- ‘4 साल बाद ही क्यों बदला पूरा मंत्रिमंडल’

जयपुर :  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब गुजरात सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने शनिवार सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए गुजरात सरकार को निकम्मा और नाकारा करार दे दिया।

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री बदले जाते हैं यह पहले भी होता आया है लेकिन पूरा मंत्रिमंडल ही बदल डाला ऐसा पहली बार हुआ है। अगर सभी निकम्मे- नकारा थे तो इन्हें पहले क्यों नहीं बदला गया। 4 साल तक क्यों इंतजार किया गया? सीएम गहलोत ने कहा कि जनता गुजरात सरकारके कुशासन से परेशान हैं और विधानसभा चुनाव में उन्हें उखाड़ फेकेगी।

कांग्रेस के लिए भ्रम फैलाती है बीजेपी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात में बीजेपी कांग्रेस के लिए भ्रम फैला रही है कि कांग्रेस कहीं पर नहीं है लेकिन कांग्रेस अपना काम चुपचाप कर रही है। सभी जिलों में कांग्रेस का चुनाव प्रचार तेज है लेकिन बीजेपी जनता में भ्रम फैलाने के लिए जानबूझकर इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है और बीजेपी नेताओं से लेकर केंद्र सरकार में प्रमुख पदों पर बैठे लोग भी इस तरह का झूठा प्रचार कर रहे हैं।

देश में लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है बीजेपी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में फासिस्टवादी सोच के लोग राज कर रहे हैं, जिनका लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं है, ये लोग केवल दिखावे के लिए संविधान का मुखौटा पहनते हैं लेकिन वोट धर्म के नाम पर मांगते हैं, देशभर में आए दिन बीजेपी के लोग लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं, पूरे देश में तनाव हिंसा का माहौल है।

गहलोत कहा कि कांग्रेस ने इस देश में लोकतंत्र को जिंदा और मजबूत रखा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने अपनी शहादत दे दी लेकिन इस देश को एक और अखंड रखा। मुख्यमंत्री ने कहा राजनीति विचारधारा और पॉलिसी के आधार पर होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी विचारधारा और पॉलिसी के आधार पर ही राजनीति करती है लेकिन बीजेपी केवल धर्म और लोगों को भड़का के राजनीति करते हैं।

सरकार बनी तो करेंगे राजस्थान की योजनाओं को लागू
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गुजरात की जनता इस बार बदलाव चाहती है और अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनी थी राजस्थान की घोषणाओं को गुजरात में लागू किया जाएगा और कांग्रेस सरकार ने 5 सालों में 3 लाख देगी। शिक्षा के क्षेत्र में खुद काम किए गए हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं तो बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा दिया गया है, जिन विद्यालयों में 500 बालिकाएं हैं उन विद्यालयों को कॉलेजों में तब्दील किया कर दिया गया है।

कर्मचारियों के हितों में भी लिए फैसले

सीएम गहलोत ने कहा कि हमने कर्मचारियों के हित में फैसले लिए हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम को हमने राजस्थान में सबसे पहले लागू किया और गुजरात सरकार को भी चाहिए कि वो भी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करें साथ ही प्रधानमंत्री से भी कई बार मांग कर चुके हैं कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाए जिससे कि कर्मचारियों को भी सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

आलोचना और विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र का आभूषण
मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना और विरोध- प्रदर्शन लोकतंत्र का आभूषण है लेकिन बीजेपी के लोगों को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती है अगर कोई काले झंडे दिखा देता है तो उसे जेल भेज देते हैं। कांग्रेस पार्टी सरकार में आने के बावजूद भी किसी से बदला नहीं लेती है लेकिन बीजेपी के लोग बदले की भावना से काम करते हैं।

कांग्रेस को चंदा देने वाले दानदाताओं के यहां छापे
गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार भी दुर्भावना और बदले की भावना से विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई करती है। अगर कोई दानदाता कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी को चंदा देता है तो उस दानदाता के घर पर ईडी और इनकम टैक्स के छापे मारकर उसे डराया धमकाया जाता है। इस तरह की परंपरा लोकतंत्र में सही नहीं है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget