झुंझुनूं (सिंघाना) : दादा की हत्या का मामला:आरोपी पोते को तीन दिन की पुलिस रिमांड, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

झुंझुनूं (सिंघाना) : सिंघाना थाना क्षेत्र के सांवलोद में बुधवार की रात को दादा की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार पोते को न्यायालय ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि सांवलोद निवासी होशियार सिंह की लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हत्या कर देने के मामले में गिरफ्तार किए गए उसके पोते मनीष को शुक्रवार को बुहाना न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

भजनाराम ने बताया कि मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी अमित की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी की तलाश को लेकर पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं, जो उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें हरियाणा में भेजी गई हैं, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

रिमांड पर लिए गए आरोपी मनीष से घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं वारदात के दौरान काम में लिए गए हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से प्रथम पूछताछ में सामने आया कि होशियार सिंह की हत्या आपसी झगड़े में शराब के नशे में की गई मारपीट के दौरान की गई थी। आरोपी मनीष कुमार ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्य करता था। वहीं दूसरा आरोपी अमित कुमार झालावाड़ पुलिस में कार्यरत था, जिसको तीन साल पहले कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया था तथा कुछ समय पूर्व उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

गौरतलब है कि सांवलोद में बुधवार की रात को शराब के नशे में अपनी बहन मनीषा से झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान बीच बचाव करने आए दादा होशियार सिंह की हॉकी, डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। अस्पताल में उपचार के दौरान होशियार सिंह की मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक होशियार सिंह के पुत्र संजय की ओर से अपने बेटे अमित व भतीजे मनीष के खिलाफ उसके पिता की हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget