उदयपुरवाटी : ऑनलाइन कार बेचने के नाम पर ठगी:54,170 ट्रांसफर करने के बाद कार देने से किया मना, कोर्ट ने 3 आरोपियों को जेल भेजा

उदयपुरवाटी : एम के माध्यम से ऑनलाइन कार खरीदने के नाम पर 54,170 रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ के मुताबिक नांगल निवासी हेमंत सैनी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने ओएलएक्स पर बिक्री के लिए पुरानी कार देखी थी। मालिक से मोबाइल पर बात करने पर उसने कीमत 70 हजार रुपए बताई थी। मालिक के कहे अनुसार अलग-अलग मोबाइल नंबर पर फोन पे के माध्यम से आरोपियों को 54,170 रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में कार मालिक ने फोन उठाना बंद कर दिया और कार की डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर संपर्क किया तो गाली-गलौच की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एसआई रामदेव सिंह को दी। जांच अधिकारी रामदेव सिंह ने मामले में कार्रवाई करते हुए भरतपुर निवासी अंसार पुत्र हारुण मेव मुसलमान, हरियाणा निवासी वाजिद पुत्र अयूब मेव मुसलमान व किशनगढ़ निवासी तौफीक पुत्र ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजने के आदेश जारी हुए हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget