झुंझुनूं (खेतड़ी) : खेतड़ी, नगर पालिका परिसर में बुधवार शाम को दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। सीआई विनोद सांखला की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों को दीपावली के त्योहार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए सीआई विनोद सांखला ने बताया कि मुख्य बाजार में सड़क पर रेहडिया और दुकान के आगे सामान लगाने से रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यापारी ने सड़क पर रेहडियो को लगाया या दुकान के आगे सामान सड़क पर लगाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सड़क पर लगी रेहडिय़ों को हटाने, दुकान के आगे सामान भी नहीं लगाने, सामान लगाने से संकरे हुए रास्तों को खाली करने, बाजार को साफ सुथरा बनाने मे पुलिस और पालिका का सहयोग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सरकार द्वारा पॉलीथिन पर रोक लगाने के बावजूद भी दुकानों पर पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है। जल्द ही पालिका के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यदि कोई पॉलीथीन बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही चोरियां भी बढ़ जाती हैं, जिनके खिलाफ जागरूक होकर रहें।
वहीं कस्बे में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से दीपावली के त्यौहार पर बेहतर व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की बात कही। बैठक के दौरान पार्षद लीलाधर सैनी ने सभी व्यापारियों से अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान देने व नालियों में कचरा नहीं डालने की अपील की।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, महेंद्र पारीक, अमर चंद शर्मा, विद्याधर सैनी, पार्षद मोहम्मद हारुन, चिमन लाल सोनी, श्यामसुंदर, राजकुमार पपूरनिया, हंसराज वर्मा, कुंदन सिंधी, प्रवीण गुप्ता, संदीप व्यास, किशन सिंधी, पंकज सिंधी, कैलाश, प्रेमचंद सिंधी, कन्हैयालाल सैनी, नरेश कुमार, सुनील कुमार, एचसी राजकुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।