खेतड़ी : महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गौरीर में शुक्रवार को राज्य स्तर पर भामाशाह सम्मान से सम्मानित होने पर गौरीर निवासी राजवती-दलबीर मान का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजवती दलबीर मान मुख्यअतिथि थी तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश शर्मा ने की। प्रेरक शिक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि राजवती दलबीर मान ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गौरीर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीर में 32 लाख 38 हजार रुपयो की धन राशि खर्च कर संसाधनो की व्यवस्था की।संचालन गुलझारीलाल ने किया। इस मौके पर राजवती दलबीर मान को शाल ओढा कर व श्रीफल देकर अभिनंदन किया।