झुंझुनूं-बुहाना : सिंघाना मुख्य बाजार में सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से आए दिन लगने वाले जाम को लेकर पुलिस सर्तक हो रही है। पुलिस ने समय निर्धारित भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है। इसके बावजूद भी कोई भारी वाहन समय से पहले बाजार में आया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। बुधवार को थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने कस्बे में अतिक्रमण हटाने व भारी वाहनों पर लगाई रोक को लेकर कार्रवाई की।
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि मुख्य बाजार में भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति बन जाती है, जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों ने आए दिन होने वाली समस्या को लेकर अवगत करवाया था। जिस पर पुलिस ने सिंघाना में सर्किल से मैन बाजार, बस स्टैंड से सब्जी मंडी होते हुए मैन बाजार, गौशाला से कटरा मोहल्ले से होते हुए मैन बाजार की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर भारी वाहनों का सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवेश निषेध किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से निर्धारित किए गए समय के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश मैन बाजार व कटरा मोहल्ले में पाया गया, तो सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। थानाधिकारी के निर्देश के बाद कस्बे के लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई है।
दुकानों के आगे सामान रखने से बाजार से निकलना मुश्किल
बता दें कि सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश के कारण जाम लग जाता है। वहीं दुकानों के सामने सामान लगाने से मुख्य सड़क का रास्ता भी संकरा हो जाता है, जिससे वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। त्योहार के समय व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान लगा देने से मुख्य बाजार से निकलना मुश्किल हो जाता है।
व्यापारियों में हड़कंप
मुख्य बाजार में पुलिस की कार्रवाई को देखकर व्यापारियों में हडकंप मच गया तथा अपना सामान जल्दी-जल्दी उठाकर दुकानों के अंदर रख लिया। थानाधिकारी ने बताया कि व्यापारियों व भारी वाहन चालकों को अंतिम रूप से चेतावनी दी गई है। इसके बावजूद भी कोई भारी वाहन मुख्य बाजार में प्रवेश करता है व व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान लगाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।