हथकड़ी लगाए गए भारतीय निर्वासितों को लेकर लोकसभा में हंगामा

नई दिल्ली, 6 फरवरी: लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले भारतीय नागरिकों को निर्वासित किए जाने के मुद्दे को उठाया। इस मामले को लेकर सदन में भारी नारेबाजी हुई और सरकार से तत्काल ध्यान देने एवं कार्रवाई की मांग की गई।

 

स्रोत: एएनआई

15°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark