खेतड़ी : मानोता पंचायत में पेयजल योजना का उद्घाटन:डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से हर घर पहुंचेगा पानी का नल

खेतड़ी :  मानोता कलां पंचायत के धर्मदड़ा में सोमवार को डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई हर घर जल योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच दयाराम खरड़िया ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने हर घर पेयजल योजना व 42 लाख रुपए की लागत से धर्मदड़ा में बनाए गए उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही हर घर जल योजना खेतड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी।

खेतड़ी पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया, जिससे गांव व ढाणियों में रहने वाले लोगों के लिए पेयजल का संकट गहराने लगा था। सरकार ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए पूर्व में 933 करोड़ रुपए की कुंभाराम जल योजना को खेतड़ी में लाकर आमजन को नहर का पानी उपलब्ध करवाया।

वहीं गांव व ढाणियों में बसने वाले लोगों के लिए हर घर जल योजना का शुभारंभ कर घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बीस किलोमीटर तक बिछाई गई पाइप लाइन से मानोता कलां, धर्मदड़ा, भजनावाला, नया बास, मानोता खुर्द के लोगों को फायदा मिलेगा तथा उन्हें पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में खेतड़ी के बबाई मे महिला महाविद्यालय, 18 सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाए गए हैं तथा जल्द ही मानोता में अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया जाएगा।

इस मौके पर एक्सईएन दिनेश सैनी, एईएन सुनील कुमार, हरिराम गुर्जर, सुभाष, शेर सिंह कृष्णिया, पूनम बोछवाल, रूपेंद्र सिंह शेखावत, बीरबल, संदीप चिरानी, कृष्ण कुमार, सुदेश ढाका, गाड़ाराम, महावीर प्रसाद, अमीलाल, जगमाल, जयनारायण, नरेंद्र, मुकेश मीणा, जितेंद्र गुर्जर, मनोज स्योरान, प्रकाश, सुरेश, सीताराम, मनीराम ठेकेदार, प्रकाश भरगढ़, हजारी सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget