गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाना वेव सिटी क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी को कुख्यात हाशिम बाबा गैंग की तरफ से हत्या की धमकी दी गई है। कारोबारी ने पुलिस को इस बारे में शिकायत पत्र दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
वेव सिटी के रोहन एंक्लेव में रहने वाले सलाउद्दीन की मानें तो दिल्ली मुस्तफाबाद के रहने वाले हाजी इरशाद उसके समधी हैं। जो स्क्रैप का व्यवसाय करते हैं। हाजी इरशाद और सद्दाम का इस स्क्रेप के व्यापार को लेकर लगभग 19 लाख रुपए का विवाद चल रहा है। सद्दाम लगातार दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान के नाम की धमकी देता रहा देता था। इसी मामले को निपटने के लिए एक पंचायत विधायक अब्दुल रहमान के यहां हुई। जहां विधायक सद्दाम आदि लोग मौजूद थे। सलाउद्दीन के मुताबिक विधायक और सद्दाम ने हाशिम बाबा गैंग की धमकी दी।
सलाउद्दीन के अनुसार, इसके बाद 24 सितंबर को उसके पास व्हाट्सएप कॉल के जरिए इकरार कुरैशी नाम के व्यक्ति ने धमकी दी। जिसे खुद को हाशिम बाबा ग्रुप से बताया। मामले में जानकारी देते हुए थाना वेव सिटी के थाना अध्यक्ष अंकित चौहान ने बताया कि सलाउद्दीन का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है पुलिस इसकी जांच कर रही है।