उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिंडन नदी के छठ घाटों पर आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु उमड़ेंगे। जिसके चलते नगर निगम ने 70 से ज्यादा घाटों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित तमाम व्यवस्थाएं की हैं। लेजर लाइट से रात्रि का माहौल जगमग रहेगा। पूजा की बेदियों पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश’ दिया गया है।
हिंडन नदी के घाटों पर 25 चेंजिंग रूम, 30 सीसीटीवी कैमरे, 20 वॉटर टैंकर, 10 मोबाइल टॉयलेट और साफ-सफाई के लिए 120 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। लगभग 70 से ज्यादा छठ घाटों पर प्रत्येक तरह की व्यवस्था है। नगर निगम ने हिंडन घाट पर 750 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई है, ताकि गंगाजल की सप्लाई रहे और श्रद्धालुओं को पेयजल की कोई दिक्कत न आए।
वहीं पुलिस ने भी हिंडन घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार घाट पर मेटल डिटेक्टर से प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग होगी। पुलिस ने ड्रोन कैमरे का भी इंतजाम किया है, ताकि ऊपर से नजर रखी जा सके। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं।