महोबा : डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसानों के सब्र का टूटा बांध, खाद दिलाने की माँग को लेकर हाइवे पर लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसानों के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया खाद न मिलने से परेशान किसान आक्रोशित हो उठे हैं। डीएपी खाद की मांग को लेकर देर रात से लाइनों में लगे किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर खाद दिये जाने की मांग की है । हाइवे पर जाम लगाये जाने की सूचना पर पहुँचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

 

दरअसल, इन दिनों रबी की फ़सल की बुवाई का सीजन चल रहा है और जिले भर का किसान खेतों में बुबाई के लिए डीएपी खाद खरीदने के लिए सहकारी समितियों में घंटों लाइन लगाने को मजबूर है बाबजूद इसके किसानों को खाद नहीं मिल पा रही जिसके चलते सदर तहसील क्षेत्र की साधन सहकारी समिति नंबर 2 कबरई में देर रात से ही किसान नंबर लगाकर डीएपी खाद की मांग को लेकर बैठे हुए हैं।

 

किसानों का आरोप है कि यहां पर सचिव द्वारा डीएपी खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं । खाद न मिलने के चलते रबी की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है। सैकड़ो महिलाएं भूख प्यास के बावजूद खाद लेने को लेकर लाइनों में खड़ी हुई हैं। समय पर खाद उपलब्ध न कराए जाने से आक्रोशित होकर किसानों ने कबरई कस्बा में जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खाद उपलब्ध कराने की माँग की है।

 

किसानों द्वारा हाइवे में जाम लगाने की सूचना पर पहुँचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों को जल्द खाद दिलाने का आश्वासन देकर समझाने का प्रयास किया गया लेकिन किसान समिति सचिव पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगा हाइवे में बैठकर जल्द खाद उपलब्ध कराने की माँग कर रहे हैं। उप कृषि निदेशक अभय कुमार सिंह ने यादव ने बताया कि किसानों ने खाद को लेकर हाइवे में जाम लगाया है किसानों को समझाया जा रहा है सभी किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

 

REPORT BY : JAVED

Web sitesi için Hava Tahmini widget