लखनऊ : डिप्टी कमिशनर के फ्लैट में आग लगने से मचा हड़कंप, 7वीं मंजिल पर खिड़की तोड़कर घुसी दमकल टीम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां विभूतिखंड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। घर से धुआं और लपटें देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। फ्लैट बंद होने से दमकल कर्मियों ने खिड़की-दरवाजे तोड़कर 30 मिनट में काबू पा लिया। घर का सारा सामान जल गया है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

 

आग सूर्या लेक व्यू अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर 705 फ्लैट में लगी थी। फ्लैट इनकम टैक्स के डिप्टी कमिशनर वेंकेटेश्वर का है। लोगों ने बालकनी से लपटें उठती देखे तो भगदड़ मच गई। जा कर देखे तो बाहर से गेट बंद था। लोगों ने दमकल के साथ डिप्टी कमिशनर को भी घटना की जानकारी दी।

 

जानकारी देते हुए फ्लैट मालिक वेंकेटेश्वर ने बताया कि वह फ्लैट बंद कर अपनी पत्नी को बैंक छोड़ने के बाद दफ्तर चले गए थे। घटना उनके जाने के बाद हुई है।

 

वहीं CFO मंगेश कुमार का कहना है कि सभी को टावर की 6वीं, 7वीं, 8वीं और 9वी मंजिल से बाहर निकाल लिया गया था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आसपास के फ्लैट आग की चपेट में नहीं आए हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget