उत्तर प्रदेश समेत 3 राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग ने आज सोमवार को बदल दिया है। पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सहित कई प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग के बाद आयोग ने वोटिंग की तारीखों में फेरबदल कर 20 नवंबर कर दिया है। लेकिन मतों की गणना पहले से तय 23 नवंबर को ही कराई जाएगी।
आपको बता दें कि अलग-अलग त्योहारों की वजह से उत्तर प्रदेश के अलावा केरल और पंजाब में कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी।