झुंझुनूं : पिलानी में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 2.62 लाख लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कस्बे मे 29 सितंबर को फाइनेंस मैनेजर से पिस्टल लगाकर की 2.60 लाख के आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। बदमाशाें ने सुरक्षा इंतजाम नहीं हाेने का फायदा उठाकर पिलानी की भारत फाइनेंस कंपनी काे टारगेट बनाया था।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी सिराेही भाला(नांगल चाैधरी) हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार (27) पुत्र रामनिवास व भिवानी निवासी अजीत कुमार उर्फ जीतू (31) पुत्र कृष्ण कुमार है। आरोपी प्रदीप हरियाणा मे प्राइवेट धनराशि फाइनेंस कम्पनी मे काम करता है और अजीत अजीत उर्फ जीतू 2019 मे अपने रिश्तेदार के साथ फाइनेंस का काम करता था और अब बिल्डिंग मेटेरियल का काम करता है।

आरोपियों ने हरियाणा में वारदात करना चाहा था, कई दिनाें तक रेकी की, हर जगह कॉलोनी के बीच ऑफिस होने व सीसीटीवी लगे होने के कारण हरियाणा में वारदात नहीं कर सके। रैकी के दौरान पिलानी में भारत फाइनेंस का ऑफिस सूनसान जगह और बीना सीसीटीवी के मिला तो यहां वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए पहले रैकी की। उसके बाद 29 सितंबर की सुबह वारदात काे अंजाम दिया। बदमाशों ने खेड़ला रोड स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर नेमीचंद यादव व ब्रांच क्रेडिट मैनेजर कमलेश सैनी काे बाताें में उलझाया।

फाइनेंस कंपनी खाेलने के लिए बिल्डिंग किराए पर लेने का झांसा दिया। माैका मिलते ही पिस्ताैल दिखाकर बंधक बनाकर फाइनेंस कंपनी ऑफिस की अलमारी के सैफ में रखे 2.62 लाख रुपए लूट कर ले गए। आराेपियाें काे पकड़ने वाली टीम में सीआई रणजीत सिंह, एसआई सुरेश कुमार, हैडकांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल कर्मवीर, पंकज कुमार, डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह, हैडकांस्टेबल हरिराम, शशिकांत शर्मा, महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, बाबूलाल, हरीश कुमार, प्रदीप कुमार, विक्रम सिंह, सुरेश कुमार, विकास कुमार शामिल थे।

सुरक्षा के इंतजाम नहीं हाेने से हाे रही हैं ऐसी वारदात
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि फाइनेंस संबंधी प्रतिष्ठानाें में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हाेने चाहिए। पिलानी में जहां वारदात हुई वहां सीसी टीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। सुरक्षा संबंधी इंप्रूमेंट भी नहीं थे। इसलिए बदमाशाें ने यहां वारदात करने का उपयुक्त समझा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही वे फाइनेंस प्रतिष्ठानाें से जुड़े प्रतिनिधियाें की बैठक लेकर सुरक्षा के इंतजाम का प्रयास करेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget