छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब इन्होंने नवरात्र पर्व के बीच एक बार फिर जमकर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दे दिया है। मृतक दादू गया नगर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दादू देर रात मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी बीच उसके कुछ लोगों से बहस और विवाद हो गया। जिसके बाद दादू का दुर्ग के मठपारा के दरोगा गली में पड़ा था, पड़ोस में रहने वाले लोगों ने देखा तो तुरंत सिटी कोतवाली को सूचना दी गई।
कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पहुंचते ही विवेचना शुरू कर दी, मृतक दादू दासाने की चाकू और पत्थर से हत्या की गई है। मृतक दादू कैटरिंग का काम करता है, तो वही हत्या को आपसी रंजीश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। तो वहीं आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाली जा रहे हैं। आज पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, फिलहाल पुलिस हर पहलू पर विवेचना कर रही है।
घटना की जानकारी देते हुए दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आपस में लड़ाई कर रहे हैं उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देख युवक घायल अवस्था में पड़ा था, तत्काल युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद विवेचना शुरू की गई, अब तक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चार संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।