उत्तर प्रदेश : अल्ट्रासाउंड नहीं कराने पर डॉक्टर ने 10-15 स्टाफ से कांस्टेबल को पिटवाया, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में डॉक्टर अनुज और निलंबित सिपाही पंकज कुमार के बीच हुई मारपीट का मामला सूबे में चर्चा का विषय बन गया है। गुरुवार को हुई इस घटना में सिपाही पंकज ने शुक्रवार को डॉक्टर अनुज पर हथौड़े से हमला किया, जिससे डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं। सिपाही पंकज का कहना है कि उसने यूं ही हमला नहीं किया, बल्कि डॉक्टर और उनके स्टाफ द्वारा उसकी और उसकी पत्नी की पिटाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

 

ये है पूरा मामला…

दरअसल, पंकज अपनी पत्नी अदिति को पेट की बीमारी के इलाज के लिए गोरखपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। डॉक्टर अनुज सरकारी ने अदिति को अल्ट्रासाउंड और कुछ दवाइयां लिखीं। पंकज ने रिपोर्ट दिखाते हुए अल्ट्रासाउंड की महंगी फीस पर सवाल उठाया, तो डॉक्टर ने कथित तौर पर नाराज होकर गाली-गलौज की। इसके बाद हॉस्पिटल के 10-15 स्टाफ ने सिपाही पंकज और उसकी पत्नी अदिति की पिटाई कर दी।

 

पत्नी अदिति ने लगाया आरोप

सिपाही पंकज की पत्नी अदिति ने आरोप लगाया कि जब उनके पति को पीटा जा रहा था, तब वह बार-बार हाथ जोड़कर उन्हें छोड़ने की विनती कर रही थीं, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी एक न सुनी। उनके चार साल के बेटे शिवम ने जब अपने पिता की पिटाई देखी, तो वह डर के मारे रोने लगा। अदिति का कहना है कि इस पूरी घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

SSP से न्याय की मांग

वहीं अब सिपाही पंकज की पत्नी अदिति ने SSP डॉ. गौरव ग्रोवर से मुलाकात कर न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि उनके पति की पिटाई के बावजूद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और केवल सुलह-समझौते का दबाव बनाया। अदिति ने कहा कि अब वह मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

Web sitesi için Hava Tahmini widget