सीकर में कोचिंग मालिक का बेटा 10 घंटे बाद मिला:पुलिस ने झुंझुनूं में किडनैपर से छुड़वाया, बेटे को देखकर मां के छलके आंसू

कोचिंग संचालक के बेटे को 10 घंटे बाद किडनैपर के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। बच्चा झुंझुनूं के भाटीवाड़ गांव में मिला है। बेटे के मिलने की बात सुनते ही माता-पिता ने राहत की सांस ली। बेटे से जब वॉट्सऐप कॉल पर मां की बात कराई तो आंखों से आंसू छलक पड़े। मां बोली- जिस गांव में मेरा बेटा मिला है, उसमें मैं माता का मंदिर बनवाऊंगी। बच्चे को सुबह पौने 8 बजे स्कूल जाते हुए बदमाश बोलेरो में डालकर ले गए थे। मामला सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में नवलगढ़ रोड का है।

बच्चे के ताऊ रघुवीर सिंह हुड्‌डा ने बताया कि बच्चा सही सलामत है। बच्चे के पिता महावीर हुड्डा बच्चे को लेने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ गए हैं। बच्चे की मां सीकर में अपने बेटे का इंतजार कर रही है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सैनिक डिफेंस स्कूल के पास से बच्चे के किडनैप की जानकारी मिली थी।

धीरीश उर्फ गन्नू हुड्डा (9) कोचिंग संचालक महावीर का बेटा है। बच्चा घर से अपने नाना के साथ स्कूल जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई बोलेरो ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने बच्चे को खींचकर गाड़ी में डाला और फरार हो गए थे। बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई थी। पुलिस ने देर शाम बच्चे को सही सलामत बदमाशों से छुड़वा लिया।

सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सीकर पुलिस एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बदमाशों की तलाश में सीकर,झुंझुनूं, चूरू और नागौर में भी नाकाबंदी की गई थी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीकर सहित आस-पास के शहरों लगातार क्राइम बढ़ रहा है।

नाना स्कूल छोड़ने गए थे
बच्चे के पिता महावीर हुड़्डा ने बताया कि बेटा 1st क्लास में पढ़ता है। सुबह पौने 8 बजे उसके नाना जैसाराम रोजाना की तरह उसे स्कूटी पर नवजीवन स्कूल छोड़ने जा रहे थे। स्कूल के करीब ही एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। नाना स्कूटी लेकर आगे गए तो बदमाशों ने बोलेरो स्कूटी के आगे लगा दी।

बदमाशों ने नाना से गाड़ी से सही नहीं चलाने की बात कही। झगड़ा करने के दौरान अचानक बदमाश बच्चे को बोलेरो में डाल कर ले गए और जाते समय स्कूटी को भी लात मारकर गिरा दिया।

सीसीटीवी में बोलेरो गाड़ी स्कूल के बाहर दिखाई दी थी। संभावना है कि बच्चे के किडनैपिंग के लिए बदमाशों ने पहले रेकी भी की थी।
सीसीटीवी में बोलेरो गाड़ी स्कूल के बाहर दिखाई दी थी। संभावना है कि बच्चे के किडनैपिंग के लिए बदमाशों ने पहले रेकी भी की थी।

बेटे की याद में मां का रोकर बुरा हाल
बेटे के किडनैप की खबर लगते ही घर में मां और बहन के होश उड़ गए। पिता भी भागे-भागे स्कूल पहुंचे और पुलिस को बुलाया। वहीं रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे। रोते हुए मां बोलती रही कि, छोटे से बच्चे ने किसका क्या बिगाड़ा।रोते हुए मां ने बताया कि उसका बच्चा बहुत छोटा है और उसको डर भी काफी लगता है। गाड़ी में बैठने पर उसकी तबीयत खराब हो जाती है । ऐसे में बदमाश उसको गाड़ी में डालकर ले गए अब पता नहीं वह किस हालत में होगा। घर आए विधायक से भी मां ने जल्द से जल्द बच्चे को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने की बात कही है।

घर से एक किमी दूर है स्कूल
सैनिक डिफेंस स्कूल और बच्चे के घर के बीच करीब एक किमी की दूरी है। हर दिन नाना ही स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जाते थे। आज भी दोहिते को छोड़ने गए थे। वारदात के बाद नाना को गहरा सदमा लगा है। फिलहाल वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है।

बच्चे की किडनैप को कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस की टीम लगातार बच्चे को तलाश करने में जुटी हुई है । पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि आसपास के इलाके और मुख्य चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बच्चे को बदमाशों के चंगुल से सुरक्षित बचाना पहली प्राथमिकता है।

विधायक बोले- मामला काफी गंभीर हैं
विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि बच्चे के किडनैप का मामला काफी गंभीर विषय है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। जल्द ही पुलिस बदमाश तक पहुंच जाएगी। गहलोत ने भी सीनियर पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है कि मामले को गंभीरता से लिया जाए।

कल सीकर बंद की चेतावनी दी थी
तेजा सेना के जिला अध्यक्ष सचिन पिलानिया ने चेतावनी दी थी कि कि अगर 24 घंटे के अंदर बच्चे का पता नहीं लगाया गया और बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बुधवार को तेजा सेना की ओर से सीकर बंद किया जाएगा।

आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामदेव चौधरी ने कहा था कि बच्चे के किडनैप की घटना निंदनीय है। बुधवार शाम 5 बजे तक बच्चे के नहीं मिलने पर डॉक्टर गुरुवार को सभी अस्पतालों को बंद कर कार्य का बहिष्कार कर देंगे।

किडनैपिंग की जानकारी से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। सुबह से बच्चे के घर नेता-अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक (मोबाइल देखते हुए) भी कुछ देर पहले धीरीश के घर पहुंचे थे।
किडनैपिंग की जानकारी से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। सुबह से बच्चे के घर नेता-अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक (मोबाइल देखते हुए) भी कुछ देर पहले धीरीश के घर पहुंचे थे।
Web sitesi için Hava Tahmini widget