उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 3.3 लाख नॉन-गजेटेड पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। आगामी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्दी भत्ते में तीन गुना तक बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं। इससे इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और चौथे श्रेणी के सभी कर्मियों को फायदा मिलेगा।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और अन्य समतुल्य पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर पांच साल में 7,500 का वर्दी भत्ता मिलता है, जिसे बढ़ाकर 22,000 किया जा सकता है। जबकि हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और समकक्ष पदों पर तैनात कर्मियों को सालाना 3,000 का वर्दी भत्ता मिलता है, जिसे बढ़ाकर 6,000 करने का प्रस्ताव है। चौथे श्रेणी के कर्मचारियों का वर्दी भत्ता सालाना ₹2,200 से बढ़ाकर ₹3,500 किया जा सकता है। योगी सरकार इस माह राज्य के करीब 20 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की भी घोषणा कर सकती है।
इस बढ़ोतरी का भुगतान जुलाई 2024 से होगा। दीपावली से पहले यह सौगात मिलने की उम्मीद है, जिससे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी। योगी सरकार का यह कदम पुलिसकर्मियों और राज्य के अन्य कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, जो उनके कल्याण और मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा।