उत्तर प्रदेश : DCP ने लगाई थानेदार-दरोगाओं की क्लास, कहा- अपराधियों में दिखे पुलिस का डर

वाराणसी जिले के वरुणा जोन डीसीपी चंद्रकांत मीना ने रोहनियां सर्किल के थानों की समीक्षा की। ACP रोहनियां कार्यालय में अर्दली रूम के दौरान थानेदारों को टाइट किया। विवेचना में लेट लतीफी और खामियां करने वाले दरोगाओं की क्लास लगाई। डीसीपी ने मंडुवाडीह, रोहनिया और लोहता थानों का क्राइम ग्राफ जांचा और अपराधियों पर कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया। हिस्ट्रीशीटरों,सक्रिय अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों की निगरानी और हर मूवमेंट को ट्रैक करने और लंबित मामलों के अविलंब खुलासे की बात कही।

 

पुलिस का डर अपराधियों में दिखे

डीसीपी ने कहा कि पुलिस का डर अपराधियों में दिखे और अपराध से पहले उनके हाथ रुक जाएं। वरुणा जोन में ताबड़तोड़ कार्रवाई, शूटआउट, गिरफ्तारियां हुई हैं जिससे पुलिस बल में आत्मविश्वास बढ़ा है। हम मामलों के शत प्रतिशत खुलासे की ओर हैं। छोटी वारदात से लेकर बड़ी घटना के घटनास्थल पर ही सभी पहलुओं को टटोल लें, सुपर फास्ट स्पीड से कार्रवाई और खुलासा करें। महिला सम्बन्धी अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक करें।

 

रोहनियां में अर्दली रूम के दौरान थानों की समीक्षा करते डीसीपी चंद्रकांत मीना।

 

विवेचना के दौरान अपराध की प्रकृति के अनुरूप सभी तथ्यों, साक्ष्यों एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल करके निस्तारण किया जाए। विवेचना के सभी पहलुओं की रिपोर्ट इतनी मजबूत पेश हो कि अभियुक्तों को किसी भी प्रकार का लाभ न मिल सके।

 

इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां संजीव कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget