IND-W vs UAE-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज भारत और यूएई की टीम के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच की शुरूआत दोपहर 1 बजे से होगी और टॉस दोपहर 12: 30 बजे होगा। मैच बांग्लादेश के सिलहट मैदान में खेला जाना है।
मैच से पहले ही भारतीय टीम का पड़ला भारी है। एक तरफ जहां भारतीय टीम श्रीलंका और मलेशिया के खिलाफ जीत के साथ मैदान में उतरेगी वहीं दूसरी तरफ मलेशिया की टीम श्रीलंका के सामने मिली करारी हार के साथ मैदान में उतरेगी।
कहां और कैसे देखें मैच
भारत बनाम यूएई का ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल या फिर Disney+hotstar पर लाइव देख सकते हैं। मुकाबला 1 बजे से शुरू होगा और टॉस 12:30 बजे होगा।
Indian Women’s Squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (wk), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।
UAE Women’s Squad: थीर्थ सतीश, ईशा रोहित ओझा, कविशा इगोदगे, नताशा चेरियथ, छाया मुगल, खुशी शर्मा, समायरा धरणीधरका, माहिका गौर, वैष्णव महेश