सरकार ने शराब दुकानों में चल रहे अहातों पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद भी आबकारी विभाग के नाक के नीचे दुर्ग जिले के रिसाली धनोरा में शराब दुकानों के परिसर में अहाता खुलेआम चल रहा है। हालांकि, आबकारी विभाग इसे मानने को तैयार नहीं है, जिसके चलते लाइसेंसी अहाता संचालको को नुकसान हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि मामले को लेकर शिकायत करने बाद कार्यवाही तो होती है लेकिन एक दो दिनों बाद फिर अवैध अहाता शुरू हो जाता है। ऐसे अवैध अहाता संचालन की वजह से रोड पर आम आदमी और महिलाओं का आना जाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन अब देखना ये होगा कि अब आबकारी विभाग ऐसी क्या कार्रवाई करता है जो फिर अवैध अहाता संचालन न हो।