उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ग्रामीण की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। देखते ही देखते बवाल इतना भड़ गया कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर बंधक बनाकर मारपीट की और पुलिस वालों की वर्दी तक फाड़ दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि किसान अपने खेत से मिट्टी लेकर प्लॉट में भराव करने जा रहा था। तभी पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, जिसकी वजह से ट्रैक्टर पलटा और उसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। ये घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में गांव तरफ की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां रहने वाला लोकेश उर्फ सोनू शुक्रवार सुबह अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत से मिट्टी लेने गया था। अनीस नाम के कॉन्स्टेबल ने उससे प्रति ट्राली 500 रुपए की डिमांड की थी। पैसे नहीं देने पर अनीस ने कार से मोनू का पीछा कर ट्रैक्टर रोकने को कहा। डर की वजह से मोनू ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो पुलिस लिखी सफेद रंग की गाड़ी से सिपाही ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गाड़ी में 3 अन्य पुलिस कर्मी भी सवार थे। इसके बाद खेत पर जाकर मोनू का ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से मोनू की मौत हो गई।
इसके बाद भीड़ मौके पर आ गई। भड़की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया। बंधक बनाकर पुलिस वालों के कपड़े फाड़ दिए और उनकी गाड़ी की हवा निकाल दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे भारी फोर्स ने किसी तरह बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया।