गाजियाबाद : कंगना रनौट के समर्थन में उतरे BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर कहा- ‘3 कृषि बिल लागू हो…’

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कृषि कानूनों को लेकर कंगना रनौट के बयान का समर्थन करते हुए एक वीडियो जारी कर कहा है कि पूरे देश का किसान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहा है कि उन तीन कृषि बिलों को लागू करें। मैं कंगना रनौट की उस बात का भी समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन में लाशें टंगी हुई थीं। ये तो पूरे देश ने देखा था, लेकिन सच्चाई कोई नहीं सुनना चाहता।

 

देश को विश्वगुरु बनाने में लगे PM मोदी

आगे विधायक ने कहा कि किसानों के हित में सबसे पहले अगर किसी ने काम किया तो अटल बिहारी वाजपेई सरकार में राजनाथ सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड देकर। उसके बाद किसानों को सीधे सम्मान निधि देने का काम मौजूदा PM नरेंद्र मोदी ने किया। मोदी लगातार देश को विश्वगुरु बनाने में लगे हुए हैं। GDP में किसान का बहुत बड़ा हिस्सा होता है। इसलिए मोदी सरकार तीन कृषि बिल लेकर आई थी। ताकि किसान अमीर हों, उसकी जिंदगी बदले। उन बिलों के लागू होने से आढ़तियों का मकड़जाल खत्म हो जाता।

 

किसान कहीं भी अपना सामान बेच सकते थे। लेकिन खालिस्तानी, ISI के लोग सक्रिय हुए और एक आंदोलन चलाकर वो कृषि बिल वापस करा दिए। अब पूरे देश के किसान फिर से चाहते हैं कि वो तीनों बिल वापस लाए जाएं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget