उत्तर प्रदेश : अवैध खनन रोकने पहुंचे IAS पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, खेत में भाग कर बचाई जान

मुरादाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रेत माफिया ने एक आईएएस और उनकी टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की और टीम पर गन्ने तोड़कर हमला किया। मामले में लेखपाल की तहरीर पर रेत माफिया के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। दरअसल, SSP सतपाल अंतिल ने रेत माफिया और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया है। एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस की टीमें रेत माफिया की तलाश में जुटी हैं। बता दें ये घटना मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी के किनारे की है।

 

जानकारी के अनुसार, भोजपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ( ट्रेनी IAS) राम मोहन मीना ने तहसीलदार और पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। छापे के दौरान ढेला नदी में एक हाइड्रा मशीन की मदद से रेत का खनन हो रहा था। जबकि 2 ट्रैक्टरों की मदद से इस रेत को ढोया जा रहा था।

 

पुलिस ने दी क्या जानकारी ?

मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि टीम ने छापा मारा तो रेत का खनन कर रहे लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। रेत माफिया ने छापा मारने वाली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पास में स्थित गन्ने के खेत से गन्ने तोड़कर टीम पर हमला करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त फोर्स ने रेत माफिया को दौड़ा लिया। इसके बाद मौके से 2 ट्रैक्टर ट्राली और एक हेड्रा मशीन को जब्त कर लिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget