नोएडा : पूर्व सीईओ को ईडी ने किया तलब, हैसिंडा मामले में होगी पूछताछ

नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ व सेवानिवृत्त आईएएस मोहिंदर सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। छापेमारी में करोड़ों रुपये के हीरे, नकदी और आभूषण बरामद होने के बाद अब जल्द ही मोहिंदर सिंह को ईडी के सामने पेश होना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में ईडी द्वारा मोहिंदर सिंह से हैसिंडा मामले में पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार, हैसिंडा और लोट्स 300 मामले में मोहिंदर सिंह से पूछताछ करने के लिए ईडी की तरफ से सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयारी कर ली गई है। ईडी से सामना होने पर मोहिंदर सिंह को एक के बाद एक करीब सौ से अधिक सवालों के जवाब देने पड़ेंगे। 426 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के इस मामले में मोहिंदर से पूछताछ के बाद नोएडा अथॉरिटी में सीईओ के पद पर तैनात रहे कई अन्य आईएएस अफसरों से भी पूछताछ हो सकती है। इनमें संजीव सरन, रमा रमण और उनके बाद तैनात अफसर शामिल हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget