बुंदेलखंड के महोबा में गांव के बीचो-बीच देशी शराब ठेका संचालित होने से नाराज महिलाओं का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गांव में संचालित शराब की दुकान पर आबकारी अधिकारी द्वारा को कोई कार्यवाही न करने से नाराज सैकड़ो महिलाओं अधिकारी की घेराबंदी कर मारपीट कर दी। महिलाओं के आक्रोश को देख आबकारी अधिकारी डीएम चैंबर की ओर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो सकें है।
महोबा की खन्ना थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में आबकारी विभाग द्वारा शराब की देसी दुकान का लाइसेंस निर्गत किया गया है । शराब की देसी दुकान गांव के बीचों-बीच आबादी में होने से शराब के लाती युवक महिलाओं के साथ आए दिन बदतमीजी छेड़छाड़ पर आमादा हो जाते हैं इस मामले से महिलाओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है दो दिन पूर्व महिलाओं ने शराब की दुकान में हंगामा कर सेल्समैन को दुकान बंद करने पर मजबूर कर दिया था। जिसको लेकर सेल्समैन ने महिलाओं के खिलाफ लाखों की शराब चोरी करने का एक फर्जी शिकायती पत्र स्थानी थाने में दिया था।
जिसमें दो लाख 19 990 की शराब लूट ले जाने का आरोप लगाया गया है । लूट के फर्जी आरोपों व शराब की दुकान का संचालन बंद कराने को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंची ग्रामीण महिलाओं से आबकारी अधिकारी द्वारा संतोष पूर्ण जबाब न मिलने से नाराज महिलाओं के सब्र का बांध आख़िरकार टूट ही गया ओर माहिलाओं ने आबकारी अधिकारी आर के वर्मा की घेराबंदी कर मारपीट कर दी। महिलाओं के बढ़ते आक्रोश को देख अपनी ब जान बचा सकें है।