खेतड़ी कस्बे के एलआईसी कार्यालय के सामने शुक्रवार को अभिकर्ताओं ने आईआरडी के नए नियमों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के सामने धरना देकर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न मांगे पूरी करने की मांग की। अभिकर्ता एसोसिएशन के अमीलाल पूनिया ने बताया कि देश की चार मुख्य एजेंट एसोसिएशन ने मिल कर ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई है। जिसके तहत 1 सितंबर से 30 नवंबर तक पूरे देश में आंदोलन शुरू किया है। जिसके तहत 30 सितंबर को अभिकर्ता विश्राम दिवस घोषित किया है। आंदोलन के दौरान विश्राम दिवस को नए बीमा की बीओसी नहीं कटाने, रिन्युल प्रीमियम नहीं भरने, पॉलिसी सर्विस का काम नहीं करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 84 साल से अभिकर्ताओं का कमीशन नहीं बढ़ा है। इसके अलावा अन्य मांगे भी रखी गई। जिनमें क्लब मेंबर का कोटा घटाने आईआरडीए से पॉलिसीहोल्डर को एजेंट बदलने की छूट नहीं देने, पॉलिसी को डी मेट करने को अनिवार्य नहीं करने, ऑनलाइन और ऑफलाइन बीमे की प्रीमियम एक ही रखने जैसी मांगे शामिल हैं। इस मौके राकेश सिंह, चौथमल सैनी, सुरेश चंंद्रा, धुकलराम कुमावत, मुकेश सैनी, संदीप अग्रवाल, रोहतक सैनी, बलवीर सैनी, गौरव नालपुरिया, महेश जांगिड़ और सुनील कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।