उत्तर प्रदेश : 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कॉन्स्टेबल को घसीटकर ले गई विजिलेंस टीम

कानपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल ​​​​​​को विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पहले तो उसने रौब दिखाया और भागने की कोशिश की लेकिन विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया और उसे ACP ऑफिस से नंगे पांव खींच कर ले गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से 4-5 लोग हेड कॉन्स्टेबल को पकड़कर खींचते हुए ले जा रहे हैं। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल ​​​​​​भागने के लिए छटपटाता रहा, लेकिन खुद को छुड़ा नहीं सका।

 

विजिलेंस टीम ने ACP बाबूपुरवा ऑफिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल शहनवाज खान को पकड़ा है।

 

अब पढ़े पूरा मामला…

दरअसल, जूही लाल कॉलोनी के रहने वाले निवासी रिंकू पासवान ने किदवई नगर थाने में 15 जुलाई 2024 को मोना कश्यप, राजा कश्यप, समीर और राज की पत्नी के खिलाफ SC-ST एक्ट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच ACP बाबूपुरवा कर रहे थे। पीड़ित रिंकू मामले की प्रगति रिपोर्ट लगवाने के लिए ACP ऑफिस पहुंचा। वहां उसकी मुलाकात हेड कॉन्स्टेबल शहनवाज खान और योगेश कुमार से हुई थी। दोनों ने मुकदमे में प्रगति के लिए पीड़ित से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, लेकिन पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि साहब, गरीब आदमी हूं। इतने रुपए कहां से लाऊंगा। जवाब में दोनों पुलिसकर्मियों ने कहा कि बिना पैसों के काम नहीं हो पाएगा। इसके बाद 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी।

 

हेड कॉन्स्टेबलरौब दिखाने लगा तो विजिलेंस कॉलर पकड़कर घसीट लाई।

 

मामले में ACP विजिलेंस का कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आज मंगलवार को लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण स्पेशल कोर्ट में पेश सुनवाई की जाएगी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget