उत्तर प्रदेश : दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से लगवाए स्टार, फर्जी दरोगा हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से स्टार खरीदे और कार खरीदने चिनहट पहुंच गया। जिसके आज शनिवार सुबह चिनहट इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने देखा और चिनहट थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पूछताछ कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बहराइच निवासी सोमिल सिंह (22) के रूप में हुई।

 

मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?

मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज जावेद को ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा। आरोपी दरोगा की वर्दी में था। मगर उसने पुलिस के जूते नहीं पहने थे। उसकी वर्दी का रंग भी थोड़ा अलग था। आरोपी ने अपनी तैनाती बाराबंकी में बताई। पहले तो पुलिस टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल किया।

 

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया ?

दूसरी तरफ आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्दी अपने परिचित कॉन्स्टेबल की चुराई थी। बाजार से दो स्टार खरीदे। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के बाद उसे जैसे ही गाड़ी में बिठाया। वो हाथ से मुंह छिपाने लगा। इंस्पेक्टर चिनहट की मानें तो आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सोमिल व उसके साथी से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget