उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अवैध शराब / मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत मनियर पुलिस को मिली सफलता सफलता। मनियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घाघरा नदी के उस पार दियरा में कुछ लोग काफी संख्या में एकत्र होकर भट्ठी पर बड़ी मात्रा मे नाजायज देशी शराब बना रहे है, शराब बिहार ले जाने हेतु आस पास नदी मे नाव से शराब ले जाने हेतु अपने-अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घाघरा नदी के उस पार दियरा में जैसे ही नाव से उतरे की काफी संख्या में अलग-अलग भट्ठियों को लोहे के ड्रम में नाजायज देशी शराब बनाते दिखायी दिये, पुलिस को नजदीक आता देखकर नाजायज शराब बनाने में लिप्त लोग मौके से भागने लगे जिन्हें काफी दूर तक दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु पकड़ में नही आये, मौके पर अवैध शराब के हो रहे निष्कर्षण, लोहे के ड्रम को हमराहियान फोर्स की मदद से लगभग 1000 कुन्तल लहन व अर्ध निर्मित नाजायज देशी शराब व लगभग हजारों लीटर शराब को उसी ड्रम सहित मौके पर नष्ट किया किया।
रिपोर्ट : सत्येन्द्र सिंह