गाजियाबाद जिले से नेशनल हाईवे पर मजिस्ट्रेट लिखी बोलेरो गाड़ी से स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से गाड़ी का हूटर बजाकर एक लड़का खिड़की पर लटका हुआ है और वीडियो शूट करवा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।
वीडियों में क्या ?
जो वीडियो वायरल हो रहा है वो रात के वक्त नेशनल हाईवे-9 पर विजयनगर थाना क्षेत्र में बनाया गया है। जिसमें एक सफेद रंग की बोलरो गाड़ी दौड़ रही है। इस पर मजिस्ट्रेट लिखी हुआ है। गाड़ी के ऊपर लाल-नीले रंग की फ्लेसर लाइट लगी हुई है, जो अफसरों की गाड़ी पर रहती है। बाएं तरफ एक लड़का खिड़की से लटककर स्टंटबाजी कर रहा है। इस बोलेरो के आगे एक और गाड़ी चल रही है, जिसमें बैठा युवक रील बना रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नंबर प्लेट से जांच करने पर कुछ लोगों ने पाया कि डीजल चलित इस गाड़ी के 10 साल पूरे हो चुके हैं। इसलिए इस गाड़ी की दिल्ली-एनसीआर में चलने की मियाद खत्म हो गई है। इसके बावजूद ये सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का इस पूरे प्रकरण में कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उन्होंने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है।