हमीरपुर : जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रामपंचायत सहुरापुर विकासखंड सुमेरपुर के पंचायत सचिवालय, गौशाला, निर्माणाधीन आरआरसी का किया निरीक्षण

हमीरपुर जिले में आज जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रामपंचायत सहुरापुर विकासखंड सुमेरपुर के पंचायत सचिवालय, गौशाला, निर्माणाधीन आर आर सी आदि का निरीक्षण किया गया और साथ ही ग्रामपंचायत का भ्रमण कर आमजन की समस्याओं/ आवश्यकताओं की भी जानकारी किया। पंचायत भवन का गेट टूटा है जिससे आवारा पशु घुस जाते हैं। नया गेट बनवा कर रखा गया है जिसे शीघ्र फिक्स कराने हेतु मौके पर उपस्थित प्रधान आशा के पति लल्ला सिंह चंदेल से कहा गया।

 

 

 

पंचायत भवन में विद्युतीकरण, पानी, इंटरनेट के लिए वाई फाई, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था है। पंचायत सहायक द्वारा कार्य भी किया जाता है। लेकिन भवन में कुछ मरम्मत और सफाई की आवश्यकता अपेक्षित है। सफाई कर्मी की उपस्थिति रहती है, ऐसा बताया गया परंतु आज अवकाश के कारण उपस्थिति नहीं थी। सचिवालय के सभागार में इण्डिया मार्क 2 की मरम्मत/ रिबोर के फलस्वरूप निकली हुई निष्प्रयोज्य सामग्री रखी गई है जिसकी नीलामी करा कर धनराशि ओ एस आर खाते में जमा कराने हेतु कहा गया। वाटर कूलर लगा है परंतु क्रियाशील नहीं है। दूरभाष पर ADO पंचायत सुरेश वर्मा को स्वयं ग्रामपंचायत में एक बार भ्रमण कर सभी कार्यों को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।

 

गौशाला में लगभग 80 पशु संरक्षित हैं और देखने में स्वस्थ्य भी हैं लेकिन पूरे परिसर में अत्यधिक कीचड़ होने के कारण उन्हें बैठने में समस्या है जिसका निदान ग्रामपंचायत के स्तर से तत्काल अपेक्षित है। लगातार कीचड़ में रहने से पशुओं में खुरपका जैसे रोग होने की संभावना है।

 

आर आर सी (वर्ष 24-25) प्लिंथ स्तर तक बना है। कार्य बंद है। लल्ला सिंह द्वारा बताया गया कि ईंट खराब आ जाने के कारण कार्य रुकवा दिया है। दूसरी ईंट आने पर कार्य शुरू हो जाएगा। सामान्य तौर पर ग्रामपंचायत में साफ सफाई की अवश्यकता है। सफाई कर्मी के अलावा भी श्रमिक लगा कर सफाई हेतु निर्देश दिए गए।

 

 

अभी खपरैल और मिट्टी के बहुत सारे मकान ग्रामपंचायत में हैं जिनमें लोग निवास करते हैं। अपेक्षा की गई कि वर्तमान में जो सर्वे होने हैं उसमें पात्र व्यक्तियों का शतप्रतिशत चयन अवश्य कर लिया जाय। सचिव राम बाबू गुप्ता के विषय में ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि बहुत कम आते हैं जिससे समस्याओं के निराकरण में परेशानी होती है। इस संबंध में ADO पंचायत को अवगत कराते हुए उचित और प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget