बिहार : JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पद से दिया इस्तीफा

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर पार्टी ने कहा है कि निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया है। जिसके बाद अब राजीव रंजन प्रसाद को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गया हैं। उधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा में है कि त्यागी ने इस्तीफा जानबूझकर दिया है।

 

पार्टी लाइन से हटकर दिए थे बयान

गौरतलब है कि केसी त्यागी ने कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से हट कर बयान दिया था। जिनके कारण एनडीए में मतभेद की भी बातें सामने आई थे। विदेश नीति पर त्यागी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के सुर में सुर मिलाया थे। वहीं, त्यागी ने कई बार अपने निजी विचारों को पार्टी के विचारों के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे पार्टी की छवि और नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे।

 

यहीं नहीं लेटरल एंट्री के मुद्दे पर भी उन्होंने अपने निजी विचार प्रकट किए थे। इजराइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ साझा बयान पर दस्तखत कर दिए। इस तरह उन्होंने कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से हट कर बयान दिया।

 

19°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark