यूपी के बांदा में एक लेडी डॉन का आतंक बताया जा रहा है दूसरे की जमीनों में कब्जा करना और उस जमीन के मालिकों के खिलाफ एससी एसटी और रंगदारी जैसे मुकदमे लिखवाना और साथ अपने गुर्गों से पिटाई करवाना इस लेडी डॉन का शगल बना चुका है। इस दबंग महिला के खिलाफ थाने तक जाने वाले फरियादियों को भी भगा दिया जाता है ऐसे ही तकरीबन आधा दर्जन पीड़ित आज बांदा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपनी आपबीती पुलिस अधीक्षक से बताकर न्याय की फरियाद की, पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों की शिकायत पर जांच करवा कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है।
एससी एसटी एक्ट की आड़ में बांदा में एक दबंग महिला अर्चना वर्मा अपना पूरा साम्राज्य चला रही है, नगर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा में रवींद्र वर्मा के मकान पर कब्जा करने का भी इस महिला पर आरोप है, पीड़ित रवींद्र वर्मा के मुताबिक उसने अपना मकान अजय प्रजापति को बेचा था लेकिन इस महिला ने कब्जा छोड़ने के बजाय उसके ऊपर पुलिस से साथ गांठ करके विभिन्न धाराओं में एक दर्जन मुकदमे फर्जी तौर पर दर्ज करा दिए, महिला की दबंगई से त्रस्त होकर आज आधा दर्जन पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी फरियाद की है।
रविंद्र का मकान खरीदने वाले जितेंद्र प्रजापति को मकान खरीदने के बाद आज तक उस मकान में हाथ भी इस दबंग महिला ने नहीं लगाने दिया, जितेंद्र प्रजापति के खिलाफ भी एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में कई मुकदमे थाना स्तर पर या न्यायालय में मुकदमा दर्ज न्यायालय के आदेश पर यह महिला दर्ज करा चुकी है और यही नहीं उनके परिजनों की जमकर पिटाई भी इस महिला और इसके गुर्गों द्वारा किया गया है जिसमें घायल ने अपनी चोटें भी पुलिस अधीक्षक को दिखाते हुए उनसे न्याय की फरियाद की है, पीड़ितों का आरोप है कि यह महिला पूरे एक गैंग का संचालन कर रही है और इसके गैंग में सुधांशु राजन जैसे तमाम आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग शामिल हैं हालांकि इस महिला द्वारा दर्ज कराए गए कुछ मामलों में पुलिस जांच में पीड़ितों को क्लीन चिट भी मिल चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी महिला की दबंगई और भूमि पर कब्जे का खेल बराबर जारी है।
वही इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है की एसआईटी की टीम गठित किया है, निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए सीओ बबेरू को जांच सौंपी गई है, दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया है जल्दी ही पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
Report By : अमित मिश्रा