सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी की पी-कैप पहने हुए एक रौब झाड़ रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम करते पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल, मेरठ पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर हाथ लगी थी, जिस में गाड़ी में बैठा हुआ एक व्यक्ति पुलिस के अधिकारी की P कैप लगाकर फोटो शेयर करके रौब झाड़ रहा था। जांच पड़ताल की गई तो पुलिस दौराला थाना क्षेत्र के गांव कैली तक पहुंच गई, जहां की गई छानबीन में P कैप लगाकर रौब जाने वाला कैली गांव का रहने वाला अहसान निकला। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि P कैप लगाकर अपनी फोटो एवं वीडियो शेयर करने वाला अहसान किसी भी सरकारी महकमें में नौकरी नहीं करता है और वह केवल फोटो दिखाकर लोगों पर अपना रौब ग़ालिब करता है। थाना दौराला पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अहसान को गिरफ्तार कर लिया गया है।