उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वसुंधरा इलाके का है, जहां कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण करने पहुंचे आवास-विकास के प्रवर्तन दल ने मजदूर को दौड़ाकर डंडे से पीटा। मजदूर को चोटें आई हैं। इधर, प्रवर्तन दल ने भी वर्दी फाड़ने और अभद्रता करने का आरोप मजदूरों पर लगाया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में शिकायत दी है।
दरअसल, वसुंधरा सेक्टर-5 में एक बिल्डिंग बन रही है। बिल्डर आदिजय जैन ने बिहार के मजदूरों को इसके निर्माण का ठेका दिया हुआ है। गुरुवार दोपहर मोतिहारी बिहार के ठेकेदार राजू के साथ लोरिक यादव, अक्षय मांझी आदि मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान आवास-विकास का प्रवर्तन दल निरीक्षण करने पहुंचा। टीम में कई होमगार्ड भी थे। होमगार्ड ने मजदूरों को वहां से भागने के लिए कहा। इस पर कहासुनी हुई और होमगार्ड ने मजदूर लोरिक व अक्षय मांझी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होमगार्ड द्वार मजदूर पर डंडे मारते हुए देखा जा रहा है।
इस मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। दोनों शिकायतों पर जांच की जा रही है।