उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बड़ा कदम उठाते हुए जिले में तैनात 49 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। साथ ही, 26 आरक्षियों को लाइन से हटाकर नई जगहों पर तैनात किया गया है। यहीं नहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 8 महिला सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात चिरंजीव सिंह को अब सदर मलखाना सर्किल नानपारा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि बलराम पासवान को सदर मलखाना कैसरगंज और सचिन यादव को थाना कैसरगंज भेजा गया है। महिला सिपाही आरती यादव को थाना नानपारा में नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि भगवती वर्मा को कोतवाली नगर में तैनात किया गया है। शिवराम को थाना पयागपुर भेजा गया है, और अनिल कुमार को लाइन से साइबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि यह तबादले महकमे की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जो समय-समय पर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं। हाल ही में निरीक्षक और उप निरीक्षकों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती की गई थी।