नोएडा : मारवाह स्टूडियो में हुआ 12th इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

फिल्मों के माध्यम से कई देशों के बीच में आपसी सांमजस्य को बढ़ावा देते हुए नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में ‘अवॉर्ड सेरेमनी ऑफ 12th इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 ‘ का भव्य आयोजन किया गया। द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह , प्रेसिडेंट ,ICMEI एंड इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल, Abel Aballe Despaigne, चार्ज डी एफेयर्स, एंबेसी ऑफ क्यूबा, Addis Ababa, एंबेसी ऑफ ईथोपिया, Chen Jianjun, चाइनीज एंबेसी लिडर, कमांडर केएल गंजू , ऑनर कॉन्सल जनरल ऑफ द कोमोरोस, डॉ अली अचौई, एंबेसडर ऑफ अल्जीरिया, सतीश पांडे , प्रसिद्ध फिल्ममेकर, सिद्धार्थ एस नय्यर , प्रसिद्ध फिल्ममेकर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण को ‘बुके ‘ देकर स्वागत किया ।

 

डॉ संदीप मारवाह , प्रेसिडेंट ,ICMEI , इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल ने सभी लोगों का शुक्रिया किया और कहा, डॉक्यूमेंट्री फिल्में बहुत जरूरी है , किसी भी देश के बारे में जानना हैं तो उस देश पर बनी फिल्मों को देखना चाहिए । हर देश की अपनी खूबसूरती होती है अपनी भाषा, खान – पान, रहन – सहन सब अलग होता है। साथ ही वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने भी स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया और डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते समय किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उस पर जोर दिया।

 

 

कार्यक्रम में अलग – अलग केटेगरी में स्टूडेंट्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया जिसमें 15 मिनट में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट स्क्रिप्ट, 30 मिनट में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म , बेस्ट एडिटर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर आदि से स्टूडेंट्स को ‘ सर्टिफिकेट ‘ दिया गया। कार्यक्रम में डॉ संदीप मारवाह द्वारा मौजूदा अतिथिगण को ‘ मोमेंटो ‘ देकर सम्मानित किया गया।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget