उत्तर प्रदेश : झगड़े की सूचना मिलने पर पहुंचे सिपाही को दबंगों ने पेट में मारा चाकू, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नावकुड गांव में एक झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पे पहुंचे एक सिपाही पर दबंगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बरेली के हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां सिपाही का इलाज चल रहा है।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की शेर सिंह और अमन नाम के दो भाई आपस में लड़ाई कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने जब दोनों भाइयों व परिजनों को समझने का प्रयास किया तो सभी लोग पुलिस पर हमलावर हो गए। इस दौरान दोनों भाइयों ने सिपाही रामपाल और राशिद पर हमला बोला दिया, हमले के दौरान रामपाल तो बच गया लेकिन रशीद के पेट में चाकू लग गया। घटना की सूचना मिलने पर साथी पुलिसकर्मियों द्वारा शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही की हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

 

मामले में शहर कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल सिपाही को उपचार के लिए भेजा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget