हमीरपुर : लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपियों गिरफ्तार, रुपये और सामान बरामद

उत्तक प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात तो अंजाम देते हुए बाइक सवार दो लोगों के साथ चार आरोपियों ने तमंचे के दम पर रुपए, मोबाइल सहित आधार कार्ड लूट लिए थे। लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। जिनके पास से लूटा गया सामान और रुपया बरामद हो गया है। पुलिस की पकड़ में आए चारों आरोपी नाबालिग हैं।

 

ये था मामला…

दरअसल, सिसोलर थाना कस्बे के रहने वाले विशम्भर सिंह जो मुंबई जाने के लिए बाइक से अपने भाई जितेन्द्र सिंह के साथ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों भाई बदनपुर गांव के पास पहुंचे बाइक सवार चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने लगे।

 

तभी उन्हीं में से एक ने तमंचे के दम पर पर्स में रखे 20 हजार रुपए, आधार कार्ड व दोनों के मोबाइल छीन लिए। पुलिस ने विशम्भर सिंह की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लूट की इस वारदात का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई थी।

 

मामले में क्या बोली पुलिस ?

इस मामले में जानकारी देते हुए एएसपी मायाराम वर्मा ने कहा कि रात में ही विशम्भर सिंह ने सूचना दी की जिन युवकों ने उन्हें लूटा है। वह सभी मोटर साइकिल लिए बिरखेरा मोड़ के पास खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम पचखुरा खुर्द के आगे पहुंची तो विरखेरा की तरफ जाने वाले रास्ते के पास दो मोटरसाइकिल के साथ चार लड़के खड़े हुए दिखाई दिए। जो पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया। फिलहाल, पुलिस मामले में कार्रवाई करने में लगी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget