भिलाई : 20 अगस्त तक के लिए जेल भेजे गए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव

2 माह पूर्व हुए सतनामी समाज के आंदोलन में बलौदाबाजार आगजनी के मामले में काफी मशक्कत कर 11 घण्टो के बाद आखिरकार भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव हाथ मे सतनामी समाज का झंडा और संविधान की किताब लेकर समर्थकों का अभिवादन करते भी दिखे।

 

विधायक देवेंद्र यादव ने जाते हुए कहा कि मुझे अगर गिफ्तार करके सतनामी समाज के सामने वे अपनी पीठ थपथपा लेंगे तो मैं तैयार हूं हम संविधान को मानने वाले लोग है हम लड़ेंगे। जिसके बाद भी भारी पुलिस बल की उपस्थिति में विधायक देवेंद्र यादव के समर्थकों को खदेड़ते हुए बलौदाबाजार पुलिस के साथ उन्हें बलौदाबाजार भेजा। वही गिरफ्तारी से गुस्साए समर्थक भी पुलिस टीम के साथ बैठे विधायक देवेंद्र यादव के पीछे पीछे सेंट्रल एवेन्यू रोड तक पहुचकर जमकर नारेबाजी की जिसको दुर्ग पुलिस के बल ने जैसे तैसे खदेड़ा।

 

वही पूरे मामले को लेकर बलौदाबाजार पुलिस की टीम चुप्पी साधे हुए है जिसपर पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

 

आपको बता दे कि 15 मई को सतनामी समाज के तीर्थ स्थल गिरौदपुरी से 5 किमी दूर मानकोनी बस्ती में स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को धार्मिक क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से ही सतनामी समाज मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था जिसके 25 दिन बाद 10 जून को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन था और इस प्रदर्शन के दौरान अचानक लोग उग्र हो गए और बवाल बढ़ गया।

 

इस हिंसा के दौरान कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आगजनी कर कई गाड़िया जला दी गई जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा जिले के एसपी और कलेक्टर भी तुरंत हटा दिए। इस घटना के बाद से एक्शन में आई पुलिस ने 8 से भी ज्यादा एफआईआर दर्ज कर करीब 170 लोगो की पहचान की गई थी जिसमे देवेंद्र यादव भी शामिल थे जिन्हें आज बलौदाबाजार पुलिस ने एफआईआर 386/24 में 109-IPC,120-B-IPC,153-A-IPC,505(1)IPC,505(1)(C)-IPC,505(1)(C)-IPC में दर्ज अपराध में गिरफ्तार कर लिया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget