नोएडा की थाना फेज-2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भू माफिया को गिरफ्तार किया है। जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। भू माफिया की पहचान पप्पू यादव निवासी सर्फाबाद हुई है। इससे फिलहाल, पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पप्पू यादव सरकारी जमीन के अवैध दस्तावेज बनाकर उन पर कब्जा जमा लेता था। साथ ही ये किसानों की जमीन पर भी कब्जा करता था। इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर पप्पू यादव को गाजियाबाद के छिजारसी टोल के पास से गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि इसने अब तक कई एकड़ जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा किया और उसे लोगों को धोखे से बेच दिया। यही नहीं यदि कोई जमीन पर कब्जा वापस मांगने आया तो जान से मारने की धमकी देकर भगा देता था।
डीसीपी के अनुसार, थाना सेक्टर-113 का हिस्ट्री शीटर भी है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ पप्पू यादव के अच्छे संबंध है। यही नहीं अखिलेश यादव के साथ उसका एक फोटो भी सामने आया है। हालांकि इस मामले में नोएडा समाजवादी पार्टी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।