ग्रेटर नोएडा : गोलियां बरसाकर युवक की हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा में आपसी विवाद के चलते शनिवार शाम को गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। गांव के ही युवक को नामदर्ज करते हुए पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन 12 घंटे गुजरने के बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने से परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने मृतक के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

दरअसल, देर शाम लुकसर गांव के रहने वाले विनय को गांव के बाहर बुलाकर उसी के गांव के नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी। आरोपी मौके से अपने साथियों को लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचा गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के नितिन सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ कासना थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा लगातार कई जगह पर दबिश दी जा रही है।

 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी भी पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बातचीत की। साथ ही परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

 

25°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark