राजनीति : ‘सहीं नहीं है विपक्ष का रवैया मेरा अपमान करते है…’ भावुक हुए धनखड़, आसन छोड़कर उठे

संसद के मानसून सत्र में आज गुरुवार को राज्यसभा में विनेश फोगाट के मुद्दे पर बवाल देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विनेश का मुद्दा उठाया तो सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा बाद में इस पर बाद में चर्चा होगी। जिसके बाद कार्यवाही के बीच विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे। इस बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सभापति पर चिल्लाने लगे। इसके बाद सभापति आसन छोड़कर चले गए।

 

सहीं नहीं है विपक्ष का रवैया

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्ष का रवैया सही नहीं है। सदन में रोज-रोज मेरा अपमान हो रहा है। सभापति के पद को चुनौती दी जा रही है। मैं अपने आप को यहां सक्षम नहीं पा रहा। आगे सभापति ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं आपके व्यवहार की निंदा करता हूं। यह आपका अब तक का सबसे खराब व्यवहार है। अगली बार मैं आपको सदन के बाहर कर दूंगा। आप चेयर पर कैसे चिल्ला सकते हैं?

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark