बांग्लादेश : शेख हसीना ने PM पद से दिया इस्तीफा, सेना प्रमुख बोले- हालात सुधारने का दे मौके

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने आज यानी सोमवार को इस्तीफा दे दिया। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि करते हुए ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।

 

वहीं दूसरी तरफ ढाका में हालात बेकाबू हैं। जिसको देखते हुए सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बहाल की अपील की है। साथ ही कहा है कि हम हालात काबू ले आएंगे। भरोसा रखें।

 

आपको बता दें कि बांग्लादेश में लगभग 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। पीएम शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं। उनके पश्चिम बंगाल में होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget