खेल : टीम इंडिया में गौतम गंभीर ने क्यों कि ‘सुनील नरेन’ की एंट्री !

गौतम गंभीर आईपीएल वाला फॉर्मूला टीम इंडिया में लागू करने वाले है। पल्लेकेले से आ रही खबर के अनुसार, गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को तलाश लिया है जो बिल्कुल सुनील नरेन की तरह खेलेगा। उसके ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो क्रीज पर जाकर सिर्फ छक्के और चौके लगाए। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर हैं जिन्हें गौतम गंभीर ने सुनील नरेन वाली भूमिका देने का मन बना लिया है।

 

दरअसल, गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर को ताबड़तोड़ हिटिंग का रोल दिया है। इस खिलाड़ी से लगातार दो प्रैक्टिस सेशन में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई गई। सुंदर ने बैटिंग के दौरान लॉन्ग रेंज हिटिंग की प्रैक्टिस की। उन्हें सिर्फ और सिर्फ छक्के-चौके लगाने के लिए कहा गया। ये ठीक उसी तरह की बैटिंग थी जिस तरह सुनील नरेन करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि वॉशिंगटन सुंदर भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो नरेन की तरह किफायती गेंदबाज भी हैं। गौतम गंभीर का वॉशिंगटन सुंदर को सुनील नरेन वाली भूमिका में रखने का प्लान दमदार तो है।

 

आपको बता दें सुंदर अच्छी बैटिंग करते हैं। इंटरनेशनल मुकाबलों में वो इसे साबित भी कर चुके हैं। 24 साल का ये खिलाड़ी टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अर्धशतक भी लगा चुका है।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark